Spread the love

काशीपुर। उत्तर भारत की प्रसिद्ध मां बाल सुंदरी देवी का चैत्र मास में लगने वाला ऐतिहासिक चैती मेला मंगलवार से शुरू हो गया। पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया इस वर्ष चैत्र नवरात्र की सप्तमी यानी 15 अप्रैल की अर्द्ध रात्रि पंडा आवास मोहल्ला कानूनगोयान से मां भगवती का डोला चैती मेला मैदान स्थित मंदिर पहुंचेगा। मां भगवती यहां 22 अप्रैल तक श्रद्धालुओं को दर्शन देगी और 22 अप्रैल की ही अर्द्ध रात्रि डोला वापस पंडा आवास पहुंचेगा। 52 शक्तिपीठों में शामिल उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में उत्तराखंड के अलावा यूपी दिल्ली समेत कई राज्यों के श्रद्धालुओं में भारी आस्था है। चैत्र मास में लगने वाले इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां मत्था टेकने के साथ अपने बच्चों का मुंडन संस्कार और नवविवाहिता दंपति मां के दर्शन व जात लगाने पहुंचते हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री बताते हैं जिस स्थान पर गर्भ गृह है। वहां मां पार्वती की बाई भुजा गिरी थी। इसलिए यह मंदिर 52 शक्तिपीठों में शामिल है। बताया काशीपुर का नाम पहले उज्जैनी था। जिसके चलते मंदिर का नाम उज्जैनी शक्तिपीठ पड़ गया। वहीं मंदिर परिसर के ईशान कोण में यज्ञशाला स्थापित है। जहां प्रतिदिन हवन-यज्ञ होता है। माना जाता है कि द्रोपदी ने भी यहां मां बाल सुंदरी देवी की पूजा-अर्चना की थी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ऐतिहासिक चैती मेला विधिवत शुरू किया गया। चैती मेले के शुभारंभ पर उपस्थित प्रमुख लोगों में मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री,मनोज अग्निहोत्री के साथ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा नेता दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, पूर्व मेयर ऊषा चैधरी, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, गुरविंदर सिंह चंडोक, अमरीश अग्रवाल एडवोकेट, विमल गुड़िया, विकल्प गुड़िया, डॉ. गिरीश चंद तिवारी, सुरेंद्र सिंह जीना आदि मौजूद रहे।

By admin