Spread the love

देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया गया। यह विधेयक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पेश किया गया। जय श्रीराम व भारत माता की जयघोष के बीच मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया। विधेयक के पेश होने के बाद भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की और सीएम धामी को बधाई दी। 11.25 मिनट पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी। भोजनावकाश के बाद यूसीसी विधेयक पर चर्चा जारी है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस विधेयक को लेकर सरकार जल्दबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को प्रवर समिति को सौंपा जाए। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समान नागरिक संहिता की खूबियां गिनाई।

By admin