Spread the love

डुंडा। जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा में आज से सिद्धपीठ माँ रेणुका एवं अन्य देव डोलियों के सानिध्य में पांच दिवसीय विकास मेला का प्रारंभ हो गया है, मेलें में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत भारद्वाज ने शिरक़त की। मेले के प्रथम दिवस स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। एवं ढोल दमाऊ के वादन द्वारा देव डोलियों का सुंदर नृत्य किया गया, मेले में विशिष्ट अतिथि दीप्ति रावत भारद्वाज ने मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए मेलार्थियों को संबोधित किया, वहीं विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि आने वाले समय में बाड़हाट कु थौलू के भांति यह मेला भी भव्य रूप लेगा, एवं मेला समिति द्वारा रखीं गयी मांगों को विधायक सुरेश चौहान ने पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंच संचालन पदम दत्त जोशी ने किया, एवं मेले में उपस्थित विधायक सुरेश चौहान,भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा, राजेश जोशी आदि मेले के पदाधिकारी उपस्थित थे।

By admin

You missed