प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन करते हुए।
Spread the love

मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया

देहरादून- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक कुंजी लाल मीना की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी सोनिका द्वारा एनआईसी सभागार में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन करते हुए विधानसभावार टीमे बनाई गई। इस अवसर पर नोडल कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने अवगत कराया कि जनपद में कुल मतदेय स्थल 1880, सखी मतदान केन्द्र 10 (प्रत्येक विधानसभा में एक), मतदान दल 1870, अतिरिक्त मतदान दल 191, कुल मतदान दल 2061 है। तथा कुल मतदान कार्मिक 8244 है, जिसमें 10 प्रतिशत् रिर्जव मतदान दल शामिल हैं।
जनपद अन्तर्गत विधानसभा 15-चकराता (अ.ज.जा) में मतदेय स्थल 237, सखी मतदान केन्द्र 1, मतदान दल 236, अतिरिक्त मतदान दल 24 , कुल मतदान दल 260, कार्मिकों संख्या 1040 है। विधानसभा 16-विकासनगर में  मतदेय स्थल 142, सखी बूथ 1, मतदान दल 141,  अतिरक्ति दल 15,  कुल मतदान दल 156, कुल कार्मिकों की संख्या 624 है। विधानसभा 17-सहसपुर में मतदेय स्थल 211, सखी बूथ 1, मतदान दल 210, अतिरिक्त मतदान दल 21, कुल  मतदान दल 231, जिसमें कार्मिकों की संख्या 924 है। विधानसभा  18-धर्मपुर में मतदेय स्थल 236, सखी बूथ 1, मतदान दल 235, अतिरिक्त मतदान दल 24, कुल मतदान दल 259,  जिसमें कार्मिकों की संख्या 1036 है। विधानसभा 19-रायपुर में मतदेय स्थल 214, सखी बूथ 1, मतदान दल 213, अतिरिक्त मतदान दल 22, कुल मतदान दल 235, कुल कार्मिक 940 हैं। विधानसभा 20- राजपुर रोड (अ.जा) में मतदेय स्थल 141, सखी बूथ 1, मतदान दल 140, अतिरिक्त मतदान दल 14, कुल मतदान दल 154, कुल कार्मिक 616 हैं।
विधानसभा 21-देहरादून कैन्ट में मतदेय स्थल 152, सखी बूथ 1, मतदान दल 151, अतिरिक्त मतदान दल 16, कुल मतदान दल 167, कुल कार्मिक 668 हैं। विधानसभा 22-मसूरी में मतदेय स्थल 178, सखी बूथ 1, मतदान दल 177, अतिरिक्त मतदान दल 18, कुल मतदान दल 195, कुल कार्मिक 780 हैं।विधानसभा 23-डोईवाला में मतदेय स्थल 190, सखी बूथ 1, मतदान दल 189, अतिरिक्त मतदान दल 19, कुल मतदान दल 208, कुल कार्मिक 832 हैं।विधानसभा 24-ऋषिकेश में मतदेय स्थल 179, सखी बूथ 1, मतदान दल 178, अतिरिक्त मतदान दल 18, कुल मतदान दल 196, कुल कार्मिक 784 हैं। उक्त मतदान दलों में सभी पुरूष कार्मिक सम्मिलित हैं।

By admin