Spread the love

रुड़की।लोकतांत्रिक जन मोर्चा (लोजमो) के संयोजक,वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुभाष सैनी ने कहा है कि केवल शिक्षा से ही मानव जीवन में रौशनी आती है और शिक्षा बिना इंसान अंधेरे में ही रहता है।उन्होंने कहा कि खासतौर से मुस्लिम समाज में दीनी शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के प्रति भी जागरूकता बढ़ी है,जो समाज के लिए अच्छा सन्देश है।उन्होंने मदरसा अरबिया रहमानिया में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न होने पर मदरसा के समस्त स्टाफ और बोर्ड की ओर से आये कर्मचारियों का आभार जताया कि उनकी मेहनत और परिश्रम से मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न हो सकी।उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे हर समय तत्पर रहेंगे।मदरसा रहमानिया के प्रशासक हाजी मुस्तक़ीम व मदरसा अरबिया रहमानिया के नव नियुक्त प्रधानाचार्य मौलाना अजहरुल हक ने कहा कि नगर व क्षेत्र के लोगों की मदद व सहयोग से ही मदरसा शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और मजहबी तालीम के साथ ही जदीद तालीम भी छात्रों को दी जा रही है।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से शहर काजी शकील अल्वी ने सुभाष सैनी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि रुड़की को जिला बनाने के लिए जो मेहनत सैनी कर रहे है वह हर समाज के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।इस अवसर पर कारी कलीमुद्दीन,अताउर रहमान अंसारी,अफजल मंगलौरी,इमरान देशभक्त,किजी शम्मी अल्वी,हाजी रिजवान, सलमान फरीदी व सैयद नफीसुल हसन आदि मौजूद रहे।प्रधानाचार्य व परीक्षा प्रभारी मौलाना अजहरुल हक़ ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रूप से सम्पन्न हो गई हैं,जिसमें लगभग 260 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से वीरेन्द्र सिंह,बॉबी कुमार,विजय कुमार की निगरानी में दूसरे विद्यालयों से आये सभी शिक्षकों ने भी पूर्ण सहयोग दिया,जिनमें नफीस अहमद,वसीम अहमद, मोहम्मद आरिफ,असफिया परवीन,नेहा,रहनुमा मलिक और साहिबा आयशा प्रमुख हैं।

By admin

You missed