Spread the love

सूचना मिलते ही विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने घायल पत्रकार को डीएम उत्तरकाशी से हेलीकॉप्टर द्वारा हर्षिल से देहरादून भेजने को कहा

मुकेश सिंह तोमर
बीते शुक्रवार 31 मई को सुभाष बोनियाल सहित आठ लोग गंगोत्री से आते वक्त गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास अचानक ऊपर से चट्टान गिरने से सुभाष बोनियाल की गाड़ी चपेट में आ गई थी। इस दौरान गाड़ी में सुभाष बोनियाल सहित आठ लोग सवार थे। जिसमें आठ व्यक्ति घायल हो गए थे। उसमें एक व्यक्ति की उसी दिन मृत्यु हो गई थी। इस दौरान सुभाष बोनियाल सहित एक अन्य गंभीर घायल व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। ऋषिकेश एम्स में सुभाष बोनियाल तीन दिन से मौत से जूझ रहे थे। 3 जून को सुबह इलाज के दौरान पत्रकार सुभाष बोनियाल की मौत हो गई। 31 मई को सूचना मिलते ही विकासनगर विधायक मुन्ना सिहं चौहान ने उतरकाशी डीएम से फोन में बातचीत करते हुए तत्काल हेलीकॉप्टर से घायल पत्रकार सुभाष बोनियाल को ऋषिकेश एम्स लाया गया। सुभाष बोनियाल अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों सहित अपने परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनियां से चले गये। सोमवार संध्या के समय 6.00 बजे जमुना पुल हरिपुर में अंतिम दाह संस्कार हुआ है।
साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में सुभाष बोनियाल ने नेक एवं जनसरोकार से जुड़े सामाजिक कार्य किये है। क्षेत्र के लिए यह एक अपूरणीय क्षति हुई। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने घायल पत्रकार सुभाष बोनियाल को बचाने के लिए अपनी तरफ से पूरी जी जान से कोशिश लगायी। उसके बावजूद भी उनकी तत्परता भी नहीं बचा पायी युवा पत्रकार को। सुभाष बोनियाल के असामायिक निधन से पत्रकारों सहित क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह, विधायक मुन्ना सिहं चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून श्रीमती मधु चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल, कालसी ब्लॉक प्रमुख मठोर सिहं चौहान एवं कई दिग्गज नेताओं सहित जौनपुर एवं जौनसार बावर क्षेत्र के अनेकों जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुभाष बोनियाल के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।

By admin

You missed