Spread the love

देहरादून। सामाजिक परिवर्तन की एक बड़ी पहल में अग्रणी ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी, शाओमी इंडिया उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में स्तन कैंसर की जाँच और जागरुकता अभियान का आयोजन कर रही है। यह आयोजन क्रिकेटर और कैंसर सर्वाईवर, युवराज सिंह द्वारा स्थापित नॉन-प्रॉफिट संगठन, युवराज सिंह फाउंडेशन (यूवीकैन) के सहयोग से किया जा रहा है।
हाल ही में लॉन्च की गई ‘स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत’ परियोजना के अंतर्गत आयोजित इस पहल का उद्देश्य 15 राज्यों में 12 महीनों की अवधि में स्तन कैंसर के लिए 150,000 महिलाओं की जाँच करना है। यह पहल कम प्रतिनिधित्व वाले और संसाधनों से वंचित समुदायों पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा, आपातकालीन राहत, और डिजिटल सशक्तिकरण के प्रभाव व पहुँच के लिए शाओमी इंडिया द्वारा किए जाने वाले विस्तृत प्रयासों का हिस्सा है।
शाओमी और यूवीकैन फाउंडेशन आज से इस कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत करके काशीपुर, ऊधम सिंह नगर में वंचित समुदायों की 10000 महिलाओं के लिए स्तन कैंसर जाँच शिविरों का आयोजन करेंगे। इस जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने की बहुत ज्यादा जरूरत है।
इस जिले की तहसीलों, जैसे बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, सितारगंज में पाँच डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम के साथ एक साल तक विभिन्न शिविर लगाए जाएंगे।
इन शिविरों में किफायती, भरोसेमंद टेक्नोलॉजी की मदद से सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों जैसे सुरक्षित स्थानों पर सामुदायिक जाँच की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और सरकारी जिला अस्पतालों के सहयोग से मरीजों को विस्तृत सहायता, जैसे शिक्षा, परामर्श, और स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में मदद प्रदान की जाएगी।
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्तन कैंसर की सुरक्षित जाँच उपलब्ध कराना, इसके जोखिमों के बारे में शिक्षित करना, और स्वपरीक्षण तकनीकों के बारे में बताना है, ताकि इसकी समय पर पहचान होकर इलाज शुरू किया जा सके। यह भारत में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने और सामूहिक लाभ पहुँचाने के लिए शाओमी द्वारा किया जा रहा सबसे विस्तृत प्रयास प्रदर्शित करता है।

By admin

You missed