गौ सेवको और ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन देकर गुलदारों को पकड़ने की रखी मांग ।
मुकेश सिहं तोमर
साहिया। गौ सेवको वह वन विभाग के बीच हुई नोकजोक, गो सेवको और ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन देकर पिंजरे लगाकर गुलादरों को पकड़ने की रखी मांग।
कही दिनों से गौशाला साहिया चरखेत में तीन गुलदार गौशाला के निकट घूमते रहते है जिससे गायों वह ग्रामीणों के पशुओं को गुलदारों द्वारा निवाला बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की वन विभाग द्वारा अन्य जगहों से गुलदारो को पकड़कर हमारे क्षेत्र में छोड़ा गया है जिससे आम जनमानस के लिए भी खतरा हो गया है। वन विभाग की टीम जब आज साहिया के पास मौके पर पहुंची तो गौ सेवक वह ग्रामीणों की वन विभाग के साथ नोकजोक की स्थिति बन गई, ग्रामीणों का आरोप है की वन विभाग द्वारा हमारे क्षेत्र में गुलदाराें को छोड़ा गया है जब तक वह उन्हे पकड़कर दूसरे घनें जंगलों में नही छोड़ेंगे, तब-तक यह कार्यवाही जारी रहेगी। भविष्य में हमारे किसी भी पशु या मानव को कोई भी नुकसान गुलदार द्वारा किया जायेगा तो धरना प्रर्दशन कर चक्का जाम किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। अमर सिंह चौहान, भीम दत्त वर्मा, मोहनलाल शर्मा, यशपाल राय, बलबीर राठौर, महेंद्र बिष्ट, राजेंद्र, गुड्डू आदि लोगों का कहना है कि वन विभाग के कुछ अधिकारियों को जब क्षेत्र से शिकायत की जाती है तो वह ठीक से बात भी नहीं करते, भविष्य में अधिकारियों द्वारा गलत भेदभाव किया गया तो हम सभी ग्रामीणों को इस मुहिम के लिए मजबूरन होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
इस अवसर पर डाकपत्थर वन रेंज अधिकारी अनिल कुमार भट्ट का कहना है की ग्रामीणों की मांग पर उच्च अधिकारियों से पिंजरे लगवाने की मांग की जायेगी। इस अवसर पर दलबीर सिंह सजवान, रविंद्र चौहान आदि सहित कही वन विभाग के लोग मौजूद थे।