Spread the love

-मसूरी में नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित होगी बस सेवा

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर एक नई बस का क्रय आदेश जारी कर दिया है। जनमानस की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने त्वरित एक्शन लेते हुए बस सेवा संचालित करने तथा नई बस क्रय करने के निर्देश गए थे। एसडीएम मसूरी डीएम के निर्देशों के परिपालन हेतु निरंतर सक्रिय भूमिका में कार्य कर रही है। मसूरी में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनसुनवाई में जनमानस के नगर बस सेवा चलाने के अनुरोध पर  नगर पालिका परिषद की झड़ीपानी, बर्लाेगंज, एकेडमी गेट बस सेवा शुरू कर दी गई है।

By admin