Spread the love

मुकेश सिंह तोमर
उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून जिले में स्वतंत्रता से पूर्व भारत की आजादी के लिये बलिदान करने वाले उत्तराखण्ड के शहीद केसरी चन्द का जन्मोत्सव प्रतिएक वर्ष 1 नवम्बर को देश के अनेक स्थलों पर मनाया जाता है, ये जन्मोत्सव शहीद केशरी चन्द जी के जीवन परिचय को रेखांकित करने तथा इस निमित उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु मनाया जाता है। इस अवसर पर देश भर से अनेक गणमान्य उपस्तिथ होते हैं इस वर्ष 4 नवंबर 2024 को भी उक्त जन्मोत्सव को “रक्त दान जीवन दान” के रूप में मनाने का निर्णय किया है। इस अवसर पर समिति ने निर्णय लिया है कि इनके जन्म स्थल जौनसार बावर के हृदय स्थल चकराता में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाये। उक्त तिथि पर भारत के सबसे बड़े पर्व दीपावली होने के कारण उक्त रक्त दान शिविर 4 नवम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से दिन के 2 बजे स्थान चकराता में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया। आप सभी जनमानस से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर राष्ट्र हित में रक्त दान अवश्य करे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

By admin

You missed