फ्रेश फेस सब टाइटल के प्रतिभागी।
Spread the love

देहरादून-। सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आयोजित कमल ज्वेलर्स- ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के मिस फ्रेश फेस सब-टाइटल का आयोजन किया गया, जिसमें  30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सब कांटेस्ट का रिजल्ट ग्रैंड फिनाले के दिन ही घोषित किया जाएगा। गुरुवार को ऐस्लेहॉल स्थित कमल ज्वेलर्स में मिस फ्रेश फेस का आयोजन हुआ। इसके साथ ही ब्यूटीफुल आई और ओसम लेग्स सबटाइटल भी इस मौके पर हुए। जिसके लिए तीन अलग अलग राउंड में प्रतिभागियों ने खूबसूरत कैट वॉक की।  साथ ही जजेज को अपना इंट्रोडक्शन भी दिया। वहीं कमल ज्वैलर्स में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग वहां बैठकर मॉडल्स की वॉक देखने लगे। इस दौरान देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की लड़कियों ने कैट वॉक की। हर कोई अपनी स्किन की खास केअर करते हुए यहां पहुंचा हुआ था।  इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद अलग-अलग सब टाइटल्स को लेकर कांटेस्ट कराए जाएंगे।  इसके बाद ही मिस उत्तराखंड-2024 का ग्रैंड फिनाले होगा। जो कि मार्च में आयोजित होगा।  बताया कि कांटेस्ट  कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया जा रहा है। साथ ही हयात सेंट्रिक, न्यू इरा और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से विशेष सहयोग किया जा रहा है। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिनमिट कम्युनिकेशन्स अपनी मेहनत और सभी के सहयोग से हर साल इवेंट के स्तर को बढ़ा रहा है। जजेज की भूमिका में मिस उत्तराखंड 2022 ऐश्वर्या बिष्ट, फर्स्ट रनरअप हिमानी रावत, मिस कंजुएलिटी अनामिका बिष्ट और कमल ज्वैलर्स की ऑनर सुनीता रस्तोगी रही।

By admin

You missed