देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित पिपलेश्वर मंदिर में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया और श्री राम धुन का उद्घोष किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सबकी साधना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्री राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उत्तराखण्ड के लोग राम भक्त भी हैं और राष्ट्र भक्त भी हैं। जब से राज्य में इस पखवाडे़ की शुरूआत हुई, तब से पूरा प्रदेश राममय हो गया है। इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, निवर्तमान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, पार्षद श्री राकेश जुयाल, श्री ममराज अग्रवाल, श्री राजेश मित्तल एवं शोभायात्रा में प्रतिभाग कर रहे लोग मौजूद थे।