देहरादून- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को राजभवन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चिन्मय पंड्या ने शिष्टाचार मुलाकात की। दौरान उन्होंने राज भवन स्थित राजप्रेश्वर महादेव मंदिर और गौशाला का भ्रमण किया। गौरतलब है कि राजप्रज्ञेश्वर मंदिर मे स्थापित शिवलिंग देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रज्ञेश्वर शिवलिंग के साथ मिले 9 शिवलिंग में से एक है। नर्मदा नदी में प्रज्ञेश्वर महादेव के साथ 9 अन्य शिवलिंग एक साथ मिले थे। वहीं राज्यपाल द्वारा गाय के महत्व को समझते हुए राजभवन परिसर में एक गौशाला का निर्माण कराया गया जिसमें पांच गायें रखी गयी हैं।