Spread the love

मुकेश सिंह तोमर
आज हर्बल लाइफ जूम के एक ऐसी महिला कोच के बारे में आप लोगों को उनकी जानकारी से अवगत करते है। जिनका नाम नीलिमा रावत है। नीलिमा रावत हर्बल लाइफ जूम की स्वास्थ्य से संबंधित एक अनुभवी और सफलतम कोच है। उनका कहना है कि सफलता और समृद्धि का आधार है स्वास्थ्य। फिर वो प्रगति चाहे एक व्यक्ति से जुड़ी हो, परिवार या समाज से जुड़ी हो, या पूरे राष्ट्र से जुड़ी हो, उसकी बुनियादी स्वास्थ्य पर ही टिकी होती है। यही एक हर्बल लाइफ सेशन स्वास्थ्य का आधार है कि हर मनुष्य स्वस्थ रहे और निरोग रहे। हर्बल लाइफ वैलनेस कोच नीलिमा रावत का कहना है कि मानव के जीवन की सबसे अहम और पहली जरूरत है कि हर इंसान को शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से उसके शरीर का स्वस्थ रहना ही महत्वपूर्ण है।
हर्बल लाइफ वैलनेस अनुभवी कोच नीलिमा तोमर बताती है कि आज हर इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई ध्यान नहीं देता है। अपने खान-पान पर लापरवाही करते है। जहाँ बाद में इंसान को कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है। उनका कहना है कि आज का इंसान जब मुबाईल, व्हाट्सएप, फेसबुक, इस्टाग्राम आदि कई घंटो तक चलाते हो, तो क्या एक घंटे का समय निकालकर अपने सहत के लिए नहीं दे सकते हो। अगर अच्छी सेहत, फिटनेस और दवाओं से छुटकारा चाहिए तो जूम पर आकर आप अच्छी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लेकर अपने सुगर, वीपी, ब्लडप्रेशर, हाईप्ररटेंशन, आदि से संबंधित तमाम तरह की जानकारियां प्राप्त कर एक बेहतर स्वस्थ जीवन लाइफ जीने का हर्बल लाइफ जूम भरपूर फायदेमंद देता है। हर्बल लाइफ जूम जुडने से इसके अलावा आप वेट लॉस, वेट गेम, हैल्थ और वैल्थ दोनों स्वस्थ शरीर के लिए बेहद फायदेंमंद है।
नीलिमा रावत कहना कि हर्बल लाइफ जूम से जुडने के बाद कई सैकड़ों, हजारों परिवार के सदस्य है, बिना दवाई अपनी सेहत को अच्छा किया है। मोटापा से छुटकारा पाया है और जीवन भर खाई जाने वाली दवाईयों से मुक्ति पाई है। आज से ही सभी लोग जूम वर्कप्लेस डाउनलोड करें, और अपने सेहत के बारे में जानकारी लें, वह भी फ्री में सुबह 6 बजकर 50 मिनट से 8 बजे तक और इंविनिंग में 6 बजकर 50 मिनट से 8 बजे तक। हमारा मिशन है दुनियां की न्यट्रीशनल हैबिट्स को बदलना, और दुनियां को एक अच्छी सेहतमंद जिंदगी जीना सिखाना। अच्छा खान-पान और अच्छा रहन-सहन आपकी अच्छी जिंदगी के लिए स्वस्थ रहना बहुत ज्यादा जरूरी है।

By admin

You missed